मुम्बई। ब्रिटिश फिल्म अदाकारा और गायिका सोफी चौधरी का नया हिन्दी गाना सजन मैं नाचूंगी रिलीज हो चुका है।
27 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज हुए गाने सजन मैं नाचूंगी को अब तक ढाई लाख लोग देख चुके हैं।
सोफी चौधरी के Hot Bachelorette सजन मैं नाचूंगी को बॉलीवुड हस्तियां भी काफी पसंद कर रही हैं। शेख़र अस्तित्वा के लिखे गाने पर सोफी चौधरी की अदाएं देखने लायक है।
वीनस म्यूजिक द्वारा निर्मित सजन मैं नाचूंगी से सोफी चौधरी बॉलीवुड के लिए अपने रास्ते खोलती हुई नजर आ रही हैं।