‘सा रे गा मा पा लिटल चैम्पस’ से बड़ी फिल्मों तक के गीतों में अपनी आवाज दे चुके अरमान मलिक सलमान ख़ान के आभारी हैं।
अपने कैरियर के संबंध में बात करते हुए बॉलीवुड गायक अरमान मलिक ने अपने कैरियर का श्रेय अभिनेता सलमान खान को देते हैं।
अरमान मलिक ने कहा कि सलमान ख़ान के मार्गदर्शन और सहयोग से काफी मदद मिली है। मुझे लगता है कि यदि सलमान ख़ान मेरे साथ नहीं होते तो मेरी प्रतिभा सामने नहीं आती। उनका सहयोग सबसे बड़ी चीज है और उन्होंने मुझे बढ़ावा दिया। इस पूरी प्रक्रिया ने मेरे व्यक्तित्व में बड़ा बदलाव किया।
गौरतलब है कि डब्बू मलिक के पुत्र अरमान मलिक को सलमान ख़ान ने वर्ष 2014 में प्रदर्शित अपनी फिल्म ‘जय हो’ से बातौर म्युजिक डायरेक्टर लांच किया था। इस वर्ष मलिक की क्रेजी कनेक्शन भी रिलीज हुई थी। इसके अलावा अरमान मलिक ने हाल में ‘सनम रे’, ‘दो लफ्जों की कहानी’, ‘कपूर एंड सन्स’ के गीतों को अपनी आवाज दी।