मुम्बई। नवोदित कलाकार युगल ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म धड़क के रिलीज होने में कुछ दिनों का समय बाकी है। और ऐसे में धर्मा प्रोडक्शन सिने प्रेमियों की धड़कन तेज करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि धड़क को नवोदित कलाकार होने के बावजूद भी अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की संभावना है।
बुधवार को रिलीज हुए धड़क के नये गाने में ईशान खट्टर का जोश और जाह्नवी कपूर का आकर्षण मन मोह लेता है। जाह्नवी कपूर की कुछ अदाओं पर तो पहली नजर में फिदा होने को मन चाहता है। इस गाने का फिल्मांकन काबिलेतारीफ है। और इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है।
ईशान खट्टर भी हाव भाव देने और नाचने में कम नजर नहीं आए। अतुल अजय की जोड़ी ने इस खूबसूरत गाने को संगीतबद्ध भी किया और गाया भी। अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गीत के बोल लिखे हैं।