Home Regional Cinemas अभिनेता राम चरण की फिल्‍म ध्रुवा का टीजर रिलीज, दमदार झलक

अभिनेता राम चरण की फिल्‍म ध्रुवा का टीजर रिलीज, दमदार झलक

0
अभिनेता राम चरण की फिल्‍म ध्रुवा का टीजर रिलीज, दमदार झलक

हैदराबाद। तेलुगू अभिनेता राम चरण अभिनीत फिल्‍म ध्रुवा का टीजर रिलीज हो चुका है। इसको गीता आर्ट्स ने रिलीज किया। फिल्‍म का निर्माण अल्‍लु अरविंद ने किया है जबकि फिल्‍म का निर्देशन सुरेंद्र रेड्डी ने किया है।

ram-charan-002

फिल्‍म ध्रुवा के टीजर में केवल राम चरण नजर आते हैं, जो इसमें एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, फिल्‍म में अरविंद स्‍वामी और राकुल प्रीत भी मुख्‍य भूमिका में हैं।

गौरतलब है कि ध्रुवा तमिल ब्‍लॉकबस्‍टर थानी उरुवन का अधिकृत तेलुगु रीमेक है। पहले फिल्‍म इस महीने रिलीज होने की संभावना थी। लेकिन, अब यह फिल्‍म दिसंबर में रिलीज होगी।

टीजर में राम चरण अपने किरदार के हिसाब में काफी दमदार लग रहे हैं। टीजर को भी काफी रोचक बनाया गया है।