मुम्बई। बॉलीवुड के बड़े नाम मराठी सिने जगत में सक्रिय हो रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा के बाद अजय देवगन भी मराठी सिनेमा में बातौर फिल्म निर्माता कदम रखने जा रहे हैं।
रविवार को फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने एक वीडियो संदेश के जरिये अपनी पहली मराठी फिल्म आपला मानुस की घोषणा की।
इस मराठी फिल्म का निर्देशन सतीश राजवाड़े ने किया है जबकि फिल्म में मुख्य भूमिकाएं नाना पाटेकर और इरावती हर्षे ने निभाई हैं। फिल्म आपला मानुस 9 फरवरी 2018 को रिलीज होगी।
जारी किए वीडियो बयान में अभिनेता अजय देवगन ने कहा, ‘मराठी भाषा से मेरा रिश्ता पैदाइशी है। मराठी के लिए मेरे दिल में इज्जत बचपन से थी। लेकिन, काजोल के साथ शादी करने के बाद मराठी भाषा और सभ्यता से प्यार हो गया। मैं अपनी पहली फिल्म आपला मानुस 9 फरवरी 2018 को लेकर आ रहा हूं।’
Happy to announce my 1st ever Marathi film venture – Aapla Manus, releasing on 9th Feb.@nanagpatekar @sache09 @sumrag @irawatiharshe @aplamanusfilm pic.twitter.com/jBLU0gBisw
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 24, 2017
इसके अलावा फिल्म अभिनेता अजय देवगन अपने प्रोडक्शन हाउस के तले बाबा रामदेव के जीवन से प्रेरित एक टीवी सीरीज का निर्माण भी करने जा रहे हैं।