मुम्बई। अगर, आप बड़े पर्दे पर योगराज और गुग्गु गिल्ल की लड़ाई देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशख़बर है कि देवी शर्मा निर्देशित फिल्म दुल्ला वैली में पंजाबी सिने जगत के दो दिग्गज आपस में जबरदस्त फाइट करते हुए नजर आएंगे।
हालांकि, पिछले साल फिल्म निर्देशक सिमरनजीत हुंदल निर्देशित फिल्म 25 किल्ले में योगराज और गुग्गु गिल्ल की जोड़ी तो नजर आई थी। लेकिन, इस जोड़ी के बीच मारधाड़ वाला कोई भी सीन नहीं फिल्माया गया था।
कैमरामैन से फिल्म निर्देशक बनने जा रहे देवी शर्मा ने जारी एक बयान में कहा, ‘दुल्ला वैली पंजाब के लैंड माफिया पर आधारित फिल्म है। फिल्म में एक्शन, रोमांस और कॉमेडी देखने को मिलेगी। लंबे अर्से बाद पंजाबी सिनेमा प्रेमी गुग्गु गिल्ल और योगराज सिंह को बड़े पर्दे पर आमने सामने देखेंगे। फिल्म में रोमांटिक जोड़ी के रूप में गुरूवर चीमा और आकांक्षा शरीन नजर आएंगे।’
गौरतलब है कि बठिंडा शहर के रहने वाले फिल्म निर्देशक देवी शर्मा ने बतौर सहायक कैमरामैन अपने कैरियर की शुरूआत की थी। इसके बाद देवी शर्मा ने बातौर कैमरामैन कई विज्ञापन फिल्मों, धारावाहिकों और फीचर फिल्मों में काम किया।
देवी शर्मा दुल्ला वैली से निर्देशन डेब्यु करने जा रहे हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि फिल्म में लीड भूमिका निभाने वाले गुरूवर चीमा भी इस फिल्म से अभिनय पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं। गुरूवर चीमा, पंजाबी के नामवर गायक सरबजीत चीमा के बेटे हैं। फिल्म दुल्ला वैली में सरबजीत चीमा भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
हाल ही में फिल्म दुल्ला वैली के लिए एक गाना शूट किया गया था, जिसमें पंजाबी गायक और अभिनेता परगट भागू अपने नवोदित गायक बेटे के साथ स्टेज शो करते हुए नजर आएंगे।