मुम्बई। अभी अभिनेत्री कृतिका चौधरी की मौत की ख़बर पुरानी नहीं हुई थी कि सोमवार बाद दोपहर स्थानीय विले पार्ले में एक और 29 वर्षीय अभिनेत्री की पंखे से लटकती लाश बरामद हुई है।
मृतक अभिनेत्री की शिनाख्त अंजलि श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिनेत्री अंजलि के माता पिता कुछ समय से उसको संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, संपर्क न होने की स्थिति में उसके माता पिता ने मुम्बई पुलिस को इस बारे में सूचित किया और पुलिस को अभिनेत्री का रिहायश पता दिया।
जानकारी मुताबिक डीएन नगर पुलिस दोपहर को 12 बजे के आस पास जुहू सर्कल के समीप परिमल अपार्टमेंट्स में पहुंची और नकली चाबी के इस्तेमाल से अभिनेत्री के फ्लेट को खोला गया और अभिनेत्री अंजलि अपने घर में पंखे से लटकती हुई मृत अवस्था में मिली।
संदिग्ध हालत में मिली मॉडल और अभिनेत्री कृतिका चौधरी की लाश
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में पुलिस ने एडीआर दर्ज करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए रेफर कर दिया है और इस बारे में अभिनेत्री के माता पिता को सूचित कर दिया गया है। अभिनेत्री इलाहाबाद की रहने वाली बतायी जा रही है।