इस फिल्‍म से गुजराती सिने जगत में कदम रखेंगे फ्रेडी दारूवाला

0
452

अहमदाबाद। बॉलीवुड स्‍टार अक्षय कुमार अभिनीत फिल्‍म हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी में विलेन की दमदार भूमिका अदा कर चुके फिल्‍म अभिनेता फ्रेडी दारूवाला गुजराती सिने जगत में कदम रखने जा रहे हैं।

हाल ही में फिल्‍म अभिनेता फ्रेडी दारूवाला अभिनीत फिल्‍म रसना नो डब्‍बो का पोस्‍टर रिलीज किया गया है। फिल्‍म रसना नो डब्‍बो में फ्रेडी दारूवाला के साथ शालिनी पांडे नजर आएंगी। रसना नो डब्‍बो का फर्स्‍ट लुक देखकर लगता है कि फ्रेडी दारूवाला भी अब ऑनस्‍क्रीन लव शब करते हुए नजर आएंगे।

वेरोनिका प्रोडक्‍शन्‍स के साथ मिलकर सप्‍तऋषि सिनेविजन और सूर्यमान प्रोडक्‍शन्‍स द्वारा निर्मित फिल्‍म रसना नो डब्‍बो का निर्देशन रंजन जॉयनर ने किया है। फिल्‍म इस साल रिलीज होने की संभावना है। हालांकि, फिल्‍म रसना नो डब्‍बो की रिलीज डेट का एलान नहीं हुआ।

अक्षय के साथ काम कर चुके अभिनेता को मिला हॉलीवुड ऑफर

इस बारे में बात करते हुए फ्रेडी दारूवाला ने जारी बयान में कहा, ‘अभी तक दर्शकों ने मुझे हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, कांमडो 2 और फोर्स 2 में देखा है। लेकिन, अब दर्शक मुझे गुजराती फिल्‍म में अलग ही किरदार में देखेंगे। मैं पहली गुजराती फिल्‍म करने जा रहा हूं। मैं इस प्रोजेक्‍ट को लेकर इसलिए भी अधिक खुश हूं कि मैं सूरत का रहने वाला हूं, और गुजराती हूं।’