Home Regional Cinemas लक्ष्मण निर्देशित तमिल एक्‍शन ड्रामा फिल्‍म बोगन का टीजर रिलीज

लक्ष्मण निर्देशित तमिल एक्‍शन ड्रामा फिल्‍म बोगन का टीजर रिलीज

0
लक्ष्मण निर्देशित तमिल एक्‍शन ड्रामा फिल्‍म बोगन का टीजर रिलीज

मुम्‍बई। प्रभुदेवा स्‍टूडियोज निर्मित और फिल्‍मकार लक्ष्मण निर्देशित फिल्‍म बोगन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

तमिल अभिनेता जयम रवि, अरविंद स्‍वामी, हंसिका मोटवानी और अक्षरा गौड़ा अभिनीत फिल्‍म बोगन का टीजर काफी शानदार है।

Bogan movie

इस टीजर में जयम रवि और अरविंद स्‍वामी का कार में बैठकर किसी गाने पर महिलाओं सा डांस करना अद्भुत है। अरविंद स्‍वामी और जयम रवि के एक्‍शन सीन भी काफी जबरदस्‍त फिल्‍माये गए हैं। हंसिका मोटवानी एवं अन्‍य कलाकारों की भी हल्‍की सी झलक अच्‍छी है।

इस टीजर के बैकग्राउंड में गीत संगीत बजता है और सामने स्‍क्रीन पर कलाकार अपनी कार्रवाईयों को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। संगीत काफी शानदार है। फिल्‍म इस साल 23 दिसंबर को रिलीज होने की संभावना है।