हैदराबाद। फिल्म Sarrainodu की जबरदस्त सफलता के बाद दक्षिण भारतीय सिनेमा में अभिनेत्री कैथरीन टरेसा की मांग तेजी के साथ बढ़ी है और कैथरीन की फीस भी।
चर्चा है कि अभिनेत्री कैथरीन को फिल्मकार बोयापति श्रीनु द्वारा निर्देशित एक फिल्म में आइटम नंबर करने के लिए साइन किया गया है और इस गाने के लिए अभिनेत्री को 60 लाख रुपये मेहनताना दिया जाएगा।
वैसे भी फिल्म निर्माता बेल्लमकोंडा सुरेश अपनी अभिनेत्रियों को मेहनताने के रूप में एक बड़ी रकम देने से झिझकते नहीं हैं। जी हां, बेल्लमकोंडा सुरेश इससे पहले तमन्ना को भी एक रिकॉर्ड तोड़ रकम दे चुके हैं।
इसमें हैरानी की बात तो यह है कि इससे पहले इतनी बड़ी रकम कैथरीन टरेसा पूरी फिल्म करने पर भी अदा नहीं की गई। हाल ही में अभिनेत्री कैथरीन टरेसा ने देवी श्री प्रसाद द्वारा कंपोज किए गए स्पेशल गाने की शूटिंग पूरी की है।
इस एक्शन एंटरटेनर फिल्म में बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास, राकुल प्रीत और प्रग्या जसवाल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण एम रविंद्र रेड्डी कर रहे हैं। हालांकि, प्रोडक्शन गतिविधियों पर बेल्लमकोंडा सुरेश का नियंत्रण है।