हैदराबाद। असल जीवन में अपने उदार हृदय के कारण स्वीटी शेट्टी के नाम से मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी की अगली फिल्म भागमति का फर्स्ट लुक सोमवार को रिलीज किया गया।
कहा जा रहा है कि अनुष्का शेट्टी की फिल्म भागमति पवन कल्याण और बालाकृष्ण की फिल्मों के साथ अगले साल संक्रांति पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अशोक जी कर रहे हैं, जो इससे पहले पिल्ला जमींदार बना चुके हैं।
लगभग 30 करोड़ के बजट से बनने वाली हॉरर थ्रिलर फिल्म भागमति को तेलुगू, तमिल और मलयालम में एक साथ शूट किया जा रहा है।
बाहुबली की देवसेना अनुष्का शेट्टी की फिल्म भागमति का फर्स्ट लुक देखकर लग रहा है कि अनुष्का शेट्टी रौंगटे खड़े और अचम्भित करने वाले किरदार में नजर आएंगी।
पोस्टर में डरावना रूप धारण करके खड़ी अनुष्का शेट्टी के एक हाथ में हथौड़ी है, जो रक्तरंजित और दूसरे हाथ में छेद है, क्या खुद के हाथ पर अनुष्का शेट्टी खुद ही हमला कर रही हैं?
इसके अलावा अनुष्का शेट्टी के ठीक पीछे एक पोस्टर में बेड़ियों में जकड़ी एक महिला के पैर दिखाई पड़ रहे हैं, जो किसी महिला को बंदी बनाए जाने का संकेत है।