गुजराती फिल्‍म कलरबाज का फर्स्‍ट लुक जारी, जुलाई में होगी रिलीज

0
365

अहमदाबाद। फिल्‍मकार राजसिंह ज़नाने निर्देशित फिल्‍म कलरबाज का फर्स्‍ट लुक रिलीज हो चुका है, जो जुलाई में रिलीज होने की संभावना है।

गुजराती फिल्‍म कलरबाज अहमदाबाद में जमींदोज होने वाली पार्टियों पर आधारित है। इस फिल्‍म में करसनदास पे एंड यूज अदाकारा दीक्षा जोशी, अभिनय बैंकर, मेहर महाजन, देव मेहता, हर्ष ठक्‍कर और कुंटेश भट्ट अहम भूमिका में हैं।

Movie Review। करसनदास पे एंड यूज : मोहल्‍ले वाली मनोरंजक लव स्‍टोरी

मिली जानकारी के अनुसार फिल्‍म कलरबाज की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस रिलीज डेट अगले हफ्ते में सामने आ सकती है। इसके अलावा फिल्‍मकार राजसिंह ज़नाने इट्स टुमारो द फिल्‍म का निर्देशन कर रहे हैं, जो क्‍लाइमेट चेंज पर आधारित होगी।