टोक्‍यो फिल्‍म फेस्‍टीवल में पहुंची तमिल फिल्‍म ‘इरुद्धि सुत्तरु’

0
367

चेन्नई। अभिनेता आर माधवन अभिनीत और सुधा कोंगरा निर्देशित तमिल फिल्‍म ‘इरुद्धि सुत्तरु’ 29वें टोक्यो अंतरराष्‍ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए चुनी गई है, जिसको हिन्‍दी में साला खडूस के नाम से बनाया गया था।

जानकारी के अनुसार यह महोत्सव 25 अक्टूबर और 3 नवंबर के बीच आयोजित होने वाला है। फिल्म 31 अक्टूबर, 1 और 2 नवंबर को महोत्सव के वर्ल्ड फॉक्‍स सेक्शन में दिखाई जाएगी।

sala-khadoos

दो भाषी फिल्‍म निर्देशक सुधा कोंगरा का मानना है कि कैरियर की शुरूआत में यह सम्मान उनके लिए बहुत खास है।

फिल्‍मकार सुधा कोंगरा ने आईएएनएस से कहा, “यह जानकर बहुत अच्छा लग रहा है कि इरुद्धि सुत्तरु टोक्यो फिल्मोत्सव के लिए चुनी गई है। प्रोत्साहन के रूप में इसे देख कर मेरा अच्छा काम जारी रहेगा।”

‘इरुद्धि सुत्तरु’ में आर माधवन मुक्केबाज कोच की भूमिका में थे जबकि रितिका सिंह एक महिला बॉक्‍सर के रूप में नजर आईं थीं। इस फिल्‍म के लिए रितिका सिंह को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित भी किया गया।

सुधा कोंगरा वर्तमान में फिल्म ‘गुरु’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो ‘इरुद्धि सुत्तरु’ का तेलुगू रीमेक है। इसमें वेंकटेश प्रमुख भूमिका में हैं। -आईएएनएस