चेन्नई। टॉलीवुड एक्टर महेश बाबू समंता के साथ तीसरी फिल्म करने जा रहा हैं। इस जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर काफी पसंद किया गया है।
गौरतलब दोनों पहली बार ‘दूकुडू’ नाम फिल्म में नजर आए थे, जो सुपरहिट रही थी। उसके बाद यह जोड़ी ‘सीथाम्मा वकीटलो सीरीमल्ले चेतु’ में नजर आई थी। इस फिल्म में वेंकटेश दग्गुबत्ती, प्रकाश राज और अंजलि समेत कई कलाकार थे।
अब समंता प्रभु और महेश बाबू तीसरी फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम ब्रह्मोत्सवम है। यूनिट से जुड़े एक सूत्रों ने बताया कि फिल्म में दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है। महेश बाबू पहले से अधिक जवान और सुंदर नजर आएंगे। यह पुरानी फिल्मों का विस्तार है।
फिलहाल तो फिल्म की शूटिंग जोर शोर से चल रही है। इस फिल्म को अप्रैल के अंत में रिलीज किया जा सकता है। फिल्म का ऑडियो संगीत अप्रैल की शुरूआत में सामने आ सकता है।