Home Latest News महेश बाबू फैन्स को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर ​मिला स्पाइडर का टीजर

महेश बाबू फैन्स को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर ​मिला स्पाइडर का टीजर

0
महेश बाबू फैन्स को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर ​मिला स्पाइडर का टीजर

तमिल और तेलुगू में रिलीज हुए महेश बाबू की स्पाइडर के ट्रेलर

चैन्ने। सुपरस्टार महेश बाबू 9 अगस्त 2017 को 41 वर्ष के हो गए और इस खूबसूरत मौके पर एआर मुरुगदॉस नि​र्देशित फिल्म स्पाइडर का टीजर ​रिलीज किया गया, जो महेश बाबू फैन्स के लिए रिटर्न गिफ्ट से कम नहीं है।

महेश बाबू और राकुल प्रीत अभिनीत फिल्म स्पाइडर इस साल 27 सितंबर को रिलीज होगी। हालांकि, पहले इस ​फिल्म केा ईद 2017 पर रिलीज करने की योजना थी, और कहा जा रहा था कि फिल्म तेलुगू, तमिल के अलावा हिंदी में भी डब करके रिलीज की जाएगी।

स्पाइडर का टीजर देखकर लगता है कि महेश बाबू फिल्म ब्रह्मोत्सवम के कारण हुए स्टारडम नुकसान की भरपाई करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ने वाले।

एआर मुरुगदॉस की टीम ने ट्रेलर को काफी बेहतरीन तरीके से तैयार किया है, जो शुरू से अंत तक रोमांच बनाए रखता है। महेश बाबू एकदम दबंग अवतार में हैं, जो उनके प्रशंसकों को हमेशा से पसंद है।

स्पाइडर का टीजर देखने के बाद लगता है कि ब्रह्मोत्सवम की असफलता को भूलकर महेश बाबू के फैन्स स्पाइडर की सफलता का जश्न मनाएंगे।