नये शो कॉमेडी दंगल में भारती सिंह को​ लिफ्ट करेंगे आयुषमान खुराना

0
269

एंड टीवी पर 12 अगस्त से शुरू होगा कॉमेडी दंगल

मुम्बई। अभिनेता आयुषमान खुराना, जो फिल्म दम लगा के हाइशा में भूमि पेडनेकर को अपनी पीठ पर उठा चुके हैं, जल्द ही शुरू होने जा रहे नये टीवी शो कॉमेडी दंगल में स्टैंडअप कॉमेडियन भारती सिंह के साथ उस सीन को दोहराते हुए नजर आएंगे।

दरअसल, इस नये टीवी शो, जो 12 अगस्त से एंड टीवी पर शुरू हो रहा है, पर आयुषमान खुराना बरेली की बर्फी के प्रचार के लिए राजकुमार राव और कृति सेनन के साथ नजर आएंगे।

जानकारी के मुताबिक अनु मलिक, जो फिल्म दम लगाके हाइशा के लिए संगीत तैयार कर चुके हैं, ने आयुषमान खुराना से कॉमेडी दंगल के सेट पर पहुंचे आयुषमान खुराना से दम लगा के हाइशा का लोकप्रिय सीन एक बार भारती सिंह के साथ करने की गुजारिश की। इस शो पर अनु मलिक जज की भूमिका में नजर आएंगे और उनकी सहयोगी जज की भूमिका में भारती सिंह नजर आएंगी।

जारी एक बयान में भारती सिंह ने कहा, ‘बरेली की बर्फी की स्टार कास्ट के साथ एपिसोड की शूटिंग करना मजेदार अनुभव रहा है। अनु मलिक ने आयुषमान खुराना को मुझे उठाने के लिए कहा, और शुक्रिया आयुषमान ने बहुत सहयोगात्मक तरीके के साथ इस सीन को दोहराया।’

भारती सिंह ने आगे कहा, ‘मैंने भी उसको बदले में अपनी बांहों में उठाया और हम दोनों ने सेट पर डांस भी किया।’