Home Latest News भूमि ट्रेलर : अभिनेता संजय दत्‍त की धमाकेदार वापसी का संकेत

भूमि ट्रेलर : अभिनेता संजय दत्‍त की धमाकेदार वापसी का संकेत

0
भूमि ट्रेलर : अभिनेता संजय दत्‍त की धमाकेदार वापसी का संकेत

संजय दत्‍त की बेटी की भूमिका में अदिति राव हैदरी

मुम्‍बई। मैरीकॉम और सरबजीत जैसी फिल्‍में बना चुके फिल्‍मकार उमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्‍म भूमि का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया।

फिल्‍म में अहम भूमिका संजय दत्‍त, अदिति राव हैदरी, सिद्धांत गुप्‍ता, शरद केलकर ने निभायी है। फिल्‍म में अदिति राव हैदरी ने संजय दत्‍त की बेटी की भूमिका अदा की है जबकि शरद केलकर विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं।

फिल्‍म भूमि का ट्रेलर देखने के बाद एक बात तो स्‍पष्‍ट है कि कहानी बलात्‍कार और जबरदस्‍ती करने के बदले पर आधारित है। इस विषय पर हाल ही में काबिल, मातृ और मॉम जैसी फिल्‍म बन चुकी हैं। लेकिन, भूमि में जो अलग बात दिखती है, वो इसका स्‍क्रीन प्‍ले और इसकी कहानी।

ट्रेलर का संपादन काफी ध्‍यानपूर्वक किया गया है, जो ट्रेलर को काफी प्रभावशाली बनाता है। संजय दत्‍त, अदिति राव हैदरी राव और शरद केलकर अपने अपने किरदार में जंच रहे हैं। फिल्‍म के संवाद और कलाकारों के हवा भाव ट्रेलर को जीवंत करते हैं।

22 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्‍म भूमि से संजय दत्‍त की दमदार वापसी हो सकती है यदि फिल्‍म की स्‍टोरी लाइन भी ट्रेलर की तरह दर्शकों को लुभावने में सफल रही।