Thursday, December 5, 2024
HomeLatest Newsअहमदाबाद के फाइव स्‍टार होटल में मीरा चोपड़ा के साथ हुआ अजीब...

अहमदाबाद के फाइव स्‍टार होटल में मीरा चोपड़ा के साथ हुआ अजीब हादसा

अहमदाबाद का एक होटल उस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना, जब फिल्‍म अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया खाते से चौंकाने वाला वीडियो जारी किया। दरअसल, हाल ही में मीरा चोपड़ा एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए अहमदाबाद आयी थी और यहां के फाइव स्‍टार होटल में ठहरी।

जब होटल की ओर से मीरा चोपड़ा को खाना मुहैया करवाया गया तो खाना देखकर मीरा चोपड़ा के होश उड़ गए, क्‍योंकि खाने में कीड़े रेंग रहे थे।

इस बाबत एक शिकायत वीडियो शेयर करते हुए मीरा चोपड़ा ने कहा, ‘इस वक्त डबल ट्री हेल्टन होटल, अहमदाबाद में हूं। मैंने ब्रेकफास्ट मंगवाया। खाने के साथ मुझे कीड़े भी मिले हैं। यह ऐसी चीज है, जिसे आप बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।’

https://www.instagram.com/p/B1f0vC3nYWZ/?utm_source=ig_web_copy_link

एक हफ्ते तक इस होटल में रहने वाली अदाकारा मीरा चोपड़ा ने कहा, ‘जब से इस होटल में आई हूं, तब से बीमार चल रही हूं। अब मुझे इसके पीछे की वजह का पता चली।’

गौरतलब है कि मीरा चोपड़ा एक हिन्‍दी वेब सीरीज की शूटिंग के लिए अहमदाबाद पहुंची थी। इस वेब सीरीज में कुलभूषण खरबंदा मीरा चोपड़ा के पिता की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा मीरा चोपड़ा जल्द ही अक्षय खन्‍ना और ऋचा चढ्डा अभिनीत फिल्‍म ‘सेक्शन 375’ में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगी।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments