Home Regional Cinemas माधवन की पत्‍नी हैं किंग ख़ान की फैन

माधवन की पत्‍नी हैं किंग ख़ान की फैन

0
माधवन की पत्‍नी हैं किंग ख़ान की फैन

मुंबई। बॉलीवुड के किंग ख़ान की फैन फेहरिस्‍त में एक नाम और जुड़ गया। जी हां, यह नाम है सरिता बिरजे का।

सरिता बिरजे अभिनेता आर.माधवन की पत्‍नी है। यहां आयोजित समारोह के दौरान स्‍वयं अभिनेता आर. माधवन ने खुलासा कि उनकी पत्नी सरिता बिरजे शाहरुख ख़ान की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।

माधवन ने कहा, “मैं शाहरुख का केवल प्रशंसक हूं लेकिन मेरी पत्नी शाहरुख की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। मुझे याद है जब हमने शाह रुख़ ख़ान से पहली बार मुलाकात की थी। तब वह मेरे साथ खड़ी थीं और वह बहुत घबराई हुई थी।”

इतना ही नहीं, जब सरिता बिरजे ने शाह रुख़ ख़ान को बताया कि वे उनकी बहुत बड़ी फैन हैं, तो वे घबराहट महसूस करते हुए मेरी बांह खींच रही थीं।, माधवन ने किस्‍सा याद करते हुए कहा।

माधवन ने यह बात भी स्‍वीकारी कि शाह रुख़ ख़ान ने सरिता बिरजे से प्रशंसक होने की बात सुनने के बाद किस तरह व्‍यवहार किया और अपने प्रशंसक के दिन को खुशनुमा बनाया, जो मुझे सीखने को मिला।

गौरतलब है कि मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ‘फैन’ 15 अप्रैल को रिलीज होगी। (आईएएनएस)