अपने निर्देशन में अभिनय करेंगे निशिकांत

0
214

एक और फिल्‍म निर्देशक अभिनय में हाथ अजमाने जा रहे हैं। जी हां, रॉकी हैंडसम के निर्देशक निशिकांत कामत भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे।

इससे पहले हालिया रिलीज फिल्‍म ‘जय गंगाजल’ में निर्देशक प्रकाश झा पुलिस अधिकारी भोले नाथ की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे। अब बारी है निशिकांत कामत की।

जॉन अब्राहम को लेकर ‘रॉकी हैंडसम’ बना रहे निशिकांत कामत इस फिल्‍म में स्‍वयं एक भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

हालांकि, निर्देशक निशिकांत कामत ने स्‍वीकार किया कि अभिनय और निर्देशन एक ही समय पर करना कठिन काम है। और मैं उन लोगों का सम्मान करता हूं, जो एक साथ अभिनय और निर्देशन करते हैं।

निशिकांत कामत कहते हैं कि जब मैं अभिनय करता हूं, तो एक निर्देशक की तरह सोचना शुरू कर देता हूं। इसके कारण मेरा अभिनय बेहतर होने की जगह ख़राब हो जाता है। इसलिए, जब मैं निर्देशन कर रहा होता हूं तो अपने अभिनय के साथ न्याय नहीं कर पाता।

निशिकांत कामत ने कहा, ‘सच तो यह है कि मैं फिल्मों में अभिनय करने से बचता हूं। निर्देशन ही मेरी प्राथमिकता रहेगा। फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ में अभिनय करने का फैसला मैंने अंतिम पलों में लिया।’