Home Latest News डेढ़ दशक बाद किसी हिंदी फिल्म में दिखेंगे क्रिमिनल अभिनेता नागार्जुन

डेढ़ दशक बाद किसी हिंदी फिल्म में दिखेंगे क्रिमिनल अभिनेता नागार्जुन

0
डेढ़ दशक बाद किसी हिंदी फिल्म में दिखेंगे क्रिमिनल अभिनेता नागार्जुन

मुंबई। फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म शिवा से हिंदी फिल्म जगत में धमाकेदार प्रवेश करने वाले अभिनेता नागार्जुन लगभग डेढ़ दशक बाद किसी हिंदी फिल्म में दिखाई देंगे। यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने वाली मेगाबजट फिल्म बह्मास्त्र है।

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली बह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म बह्मास्त्र का पहला शूटिंग शेड्यूल खत्म हो चुका है और इस फिल्म को तीन किश्तों में बनाया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में नागार्जुन नकारात्मक भूमिका निभाएंगे। नागार्जुन को पिछली बार हिंदी फिल्म एलओसी कारगिल में देखा गया था, जो साल 2003 में रिलीज हुई थी।

एक अन्य दिलचस्प बात तो यह है कि खुदा गवाह के बाद पहली बार नागार्जुन और अमिताभ बच्चन की जोड़ी पर्दे पर साथ नजर आएगी।

इस साल नागार्जुन ने कई दशकों बाद राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म आॅफिसर में काम किया, जो बॉक्स आॅफिस पर बुरी तरह पिट गई। इस बात को खुद नागार्जुन ने स्वीकार भी किया।