मुंबई। अभिनेता नील नितिन मुकेश ‘बाहुबली’ से मशहूर हुए अभिनेता प्रभास के साथ फिल्म में काम करने को तैयार हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है, यह वाई सुजीत रेड्डी द्वारा निर्देशित होगी।
फिल्म के बारे में नील ने कहा, “मैं पिछले एक साल से इस फिल्म को अंतरिम रूप देने की कोशिश में हूं। यह मेरे लिए उत्साहजनक इसलिए है, क्योंकि इसकी कहानी जटिल है और एक बार मुझे इस पर प्रयोग करने का मौका मिले। मैं प्रभास और उनके साथ काम करने को उत्साहित हूं।”
नील इन दिनों अपने किरदार के लिए तमिल और तेलुगू भाषा सीख रहे हैं। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
-आईएएनएस