Tuesday, November 12, 2024
HomeRegional Cinemas'वीरम' की तेलुगू रीमेक में होंगे पवन कल्‍याण

‘वीरम’ की तेलुगू रीमेक में होंगे पवन कल्‍याण

चेन्नई | दक्षिण भारतीय अभिनेता पवन कल्याण की आगामी तेलुगू फिल्म कथित तौर पर अजीत कुमार अभिनीत तमिल की सुपरहिट फिल्म ‘वीरम’ का आधिकारिक रीमेक है।

फिल्म का पिछले सप्ताह लांच हुआ। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “टीम ने कुछ महीने पहले रीमेक के अधिकार खरीद लिए थे और तभी से इसे तेलुगू में बनाने पर काम कर रही है।”

Sardar Gabbar Singh
यह फिल्म हालांकि मूल फिल्म की हूबहू नकल नहीं होगी, लेकिन सूत्रों ने पुष्टि की है कि मूल तत्व बरकरार रहेगा, जबकि फिल्म के कलाकार तेलुगू के दर्शकों को ध्यान में रखकर लिए जाएंगे।

एस.जे. सूर्या निर्देशित रीमेक में पवन कल्याण वही भूमिका निभाएंगे, जो मूल फिल्म में अजीत ने निभाई है।

रीमेक को कल्याण के करीबी दोस्त शरद मराड़ बनाएंगे, जिसमें संगीत अनूप रूबेन्स का होगा।

-आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments