प्रभास की फिल्‍म साहो में विलेन बनेंगे नील नितिन मुकेश

0
173

हैदराबाद। जैसा कि हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में बताया था कि अभिनेता प्रभास की अगली एक्‍शन थ्रिलर फिल्‍म साहो के लिए निर्माता निर्देशक बॉलीवुड कलाकारों के टच में हैं, विशेषकर विलेन किरदार के लिए।

प्रभास की अगली फिल्‍म में विलेन हो सकते हैं ये बॉलीवुड एक्‍टर!

इस मामले में नया अपडेट यह है कि सुजीत निर्देशित फिल्‍म साहो में बॉलीवुड एक्‍टर नील नितिन मुकेश विलेन के किरदार में नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि फिल्‍म साहो के लिए प्रभास के बाद यदि किसी कलाकार को साइन किया गया है, तो वह नील नितिन मुकेश है।

बाहुबली प्रभास ने ठुकराये 18 करोड़ के विज्ञापन प्रस्‍ताव!

फिल्‍म साहो का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है। हालांकि, फिल्‍म की शूटिंग शुरू होनी बाकी है। फिल्‍म को तेलुगू, तमिल और हिंदी में रिलीज किया जाएगा।


बता दें कि फिल्‍म अभिनेता नील नितिन मुकेश, जो प्रेम रत्‍न धन पायो और वजीर में विलेन बने थे, फिल्‍म साहो के अलावा इंदू सरकार और गोलमाल अगेन में अहम किरदार में नजर आएंगे।

नील नितिन मुकेश और अभिनेता प्रभास साथ-साथ