डीजे लीक मामले में शिकायत दर्ज, सिने खिड़की पर तबाड़ तोड़ कमाई जारी

0
371

हैदराबाद। भले ही अल्‍लू अर्जुन अभिनीत फिल्‍म डीजे उर्फ दुवाडा जगन्‍नाथम फिल्‍म समीक्षकों का दिल जीतने में सफल न हो सकी हो, लेकिन, बॉक्‍स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

मगर, वहीं कुछ शरारती तत्‍व अल्‍लु अर्जुन की फिल्‍म डीजे को नुकसान पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर फिल्‍म लीक कर रहे हैं, ऐसे लोगों को रोकने के लिए फिल्‍म निर्माता की ओर से कुछ सोशल मीडियाई खातों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी गई है।

इतना ही नहीं, फिल्‍म निर्माता की ओर से अपने ट्विटर खाते पर अपने प्रशंसकों को पायरेसी के खिलाफ खड़े होने की अपील की है और उन लोगों का पता लगाने के लिए कहा है, जो फिल्‍म को सोशल मीडिया खातों पर लाइव स्‍ट्रीम के जरिये दिखा रहे हैं।

दिलचस्‍प बात तो यह है कि सोशल मीडिया पर लीक होने के बावजूद भी अल्‍लु अर्जुन और पूजा हेगड़े अभिनीत फिल्‍म डीजे बॉक्‍स ऑफिस पर धूम मचा रही है।

विश्‍व भर में 3000 स्‍क्रीनों पर रिलीज की फिल्‍म डीजे ने पांच दिन के अंदर 82 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।

यूएस में तो अल्‍लू अर्जुन्‍ की डीजे बॉलीवुड सुपर स्‍टार सलमान खान की ट्यूबलाइट से भी बेहतरीन व्‍यवसाय कर रही है। फिल्‍म डीजे ने पहले ही दिन बॉक्‍स ऑफिस पर 30 करोड़ से अधिक का कलेक्‍शन करके सभी तो चौंक दिया था।

फिल्‍म का निर्माण दिल राजू ने किया है जबकि फिल्‍म का निर्देशन हरीश शंकर ने किया है, जो गब्‍बर सिंह बना चुके हैं।