मुम्बई। बॉलीवुड अभिनता जैकी श्रॉफ अभिनीत सरदार साब का पोस्टर और टीजर रिलीज हो चुका है। अमित पराशर निर्देशित फिल्म सरदार साब में जैकी श्रॉफ दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं।
फिल्म सरदार साब में जैकी श्रॉफ के अलावा पंजाबी अभिनेता गग्गू गिल्ल, नीतू सिंह, सुदेश बेरी, करमजीत अनमोल, शिवेंद्र माहल जैसे कलाकार हैं।
टीजर में एक संवाद है कि जब इंसाफ पाने के सारे तरीके नाकामयाब हो जाएं तो हथियार उठाना जायज है, जो संकेत दे रहा है कि फिल्म में काफी मारधाड़ होने वाली है।
16 दिसंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म का टीजर देखकर लगता है कि जैकी श्रॉफ एक आम नागरिकों के मसीहा हैं, जो लोगों की मुश्किलों में काम आता है। और जन समूह जैकी श्रॉफ का काफी सम्मान करता है।
पंजाबी अभिनेता गग्गू गिल टीजर में गोलियां चलाते हुए नजर आए, हो सकता है कि गग्गू गिल जैकी श्रॉफ के लिए बुरे आदमियों को खत्म करने का काम करते हों। हालांकि, जैकी श्रॉफ का किरदार थोड़ा थोड़ा सरकार के अमिताभ बच्चन से मिलता जुलता है।