विश्‍वभर में 7000 स्‍क्रीनों पर प्रदर्शित होगी रजनीकांत की दरबार

0
238

25 साल के लंबे अंतराल के बाद रजनीकांत पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आने वाले हैं और उनके प्रशंसकों की आतुरता को देखते हुए रजनीकांत की अगली फिल्‍म दरबार को विश्‍व भर में 7000 स्‍क्रीनों पर रिलीज किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार रजनीकांत की अगली फिल्‍म दरबार, जो 9 जनवरी काो रिलीज होने जा रही है, जिसका निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है, भारत में 4000 स्‍क्रीनों पर रिलीज की जाएगी।

200 करोड़ रुपये के कथित बजट से तैयार हुई दरबार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दरबार को ऐसे स्‍थानों पर भी रिलीज किया जाएगा, जहां पर आज तक किसी भी तमिल फिल्‍म को रिलीज नहीं किया गया है।

फिल्‍म कंपनी Lyca प्रोडक्‍शन्‍स के सीओओ आर कानन ने कहा, ‘हम फिल्‍म प्रचार पर लगभग 7 से 8 करोड़ करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। तमिल सिनेमा में शायद ही किसी फिल्‍म के प्रचार प्रसार पर इतनी बड़ी रकम खर्च हुई है।’

कंपनी ने हाल ही में प्रचार प्रसार के लिए कुछ हवाई यात्रा प्रदाता कंपनियों से भी टाइअप किया था, ताकि फिल्‍म प्रचार को हाइक मिल सके।