एक साल में संभवत सर्वाधिक फिल्मों की शूटिंग करने वाले अक्षय कुमार ने साल 2019 में सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने का रिकॉर्ड बनाया है।
जी हां, पिछले साल 2019 में अक्षय कुमार की कुल चार फिल्में रिलीज हुई और उनकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 700 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने साल की शुरूआत केसरी के साथ की, जिसका कलेक्शन 154.41 करोड़ के आस पास रहा था। यह फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित थी, जो अफगानों और सिखों के बीच हुई थी।
तीसरी तिमाही के आरंभ में रिलीज हुई मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर 202.98 करोड़ के कलेक्शन को पार किया। यह अक्षय कुमार की पहली ऐसी फिल्म थी, जिसने दो सौ करोड़ रुपये के कलेक्शन आंकड़े को छूआ था।
चौथी तिमाही के आरंभ में अक्षय कुमार हाउसफुल 4 के साथ बॉक्स ऑफिस पर लौटे और 194.60 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी तिमाही के अंत में रिलीज हुई गुड न्यूज ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 180 करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया है।