मुम्बई। अभिनेता राम चरण की 12वीं फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। यह फिल्म अगले साल मकर संक्रांति पर रिलीज होगी।
एक्शन भरपूर फिल्म में राम चरण के साथ कियारा अडवाणी लीड भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म के एक्शन सीन हाल ही में थाइलैंड में शूट किए गए थे और अन्य शूटिंग शेड्यूल के तहत फिल्म टीम यूरोप जाने की तैयारी में है।
बोयापति निर्देशित फिल्म में राम चरण एक अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि एक्शन सीनों को लाजवाब बनाने के लिए बोयापति कोई कोर कसर बाकी छोड़ने के मूड में नहीं हैं।
एक विशेष एक्शन सीन को शूट करने के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, जो फिल्म की जान माना जा रहा है।