Home Latest News राम चरण और समंता अभिनीत फिल्‍म का शीर्षक घोषित

राम चरण और समंता अभिनीत फिल्‍म का शीर्षक घोषित

0
राम चरण और समंता अभिनीत फिल्‍म का शीर्षक घोषित

हैदराबाद। फिल्‍म अभिनेता राम चरण की 11वीं फिल्‍म, जिसमें समंता लीड भूमिका में हैं, का शीर्षक घोषित कर दिया गया है।

इस फिल्‍म में राम चरण ग्रामीण युवा की भूमिका अदा करेंगे। इस फिल्‍म का नया पोस्‍टर शीर्षक के साथ शुक्रवार को रिलीज किया गया।

अभिनेता राम चरण की अगली तेलुगू फिल्म का टाइटल ‘रंगस्थलम 1985’ है और फिल्‍म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल संक्राति पर रिलीज होगी।

इस फिल्‍म में पहली बार समंता और राम चरण स्‍क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में जगपति बाबू की भी अहम भूमिका है।