हैदराबाद। बाहुबली और बेबी अभिनेता राणा दग्गुबाती की अगली फिल्म द गाजी अटैक का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इस तस्वीर में राणा दग्गुबाती नवल ऑफिसर के रूप में नजर आ रहे हैं।
द गाजी अटैक में राणा दग्गुबाती के साथ तापसी पन्नु भी नजर आएंगी। इस फिल्म में राणा दग्गुबाती लगभग 18 दिन पानी के अंदर रहेंगे और तापसी पन्नु एक बंग्लादेशी शरणार्थी की भूमिका में नजर आएंगी।
फिल्म द गाजी अटैक हिंदी और तेलगू में बनाया गया है जबकि तमिल में डब की जाएगी। फिल्म अगले साल 17 फरवरी को रिलीज होगी।
गौरतलब है कि राणा दग्गुबाती का जन्म 14 दिसंबर 1984 को चैन्ने में हुआ। राणा दग्गुबाती फिल्म जगत से जुड़े परिवार से आते हैं। राणा दग्गुबाती के पिता सुरेश बाबू जाने माने फिल्म निर्माता हैं जबकि अभिनेता वेंकटेश राणा दग्गुबाती के चाचा लगते हैं।