चेन्नई। तमिल फिल्म 3 के सबसे लोकप्रिय गीत Why This Kolaveri Di का संगीत तैयार कर चुके संगीतकार अनिरुद्ध रविचंद्र अपनी फिल्म रेमो को लेकर काफी उत्साहित हैं।
ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए अनिरद्ध ने बताया कि उनकी अगली फिल्म रेमो का टाइटल गीत 9 जून को रिलीज होगा और साथ फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया जाएगा। इस टाइटल गीत को विग्नेश एस ने लिखा है।
इस तमिल फिल्म में मुख्य भूमिका शिवकर्तिकेयन, कीर्ति सुरेश और सतीश निभा रहे हैं जबकि फिल्म का निर्देशन भाग्यराज कैनन कर रहे हैं। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी।
फिल्म रेमो जून अंत या जुलाई में रिलीज हो सकती है। अनिरद्ध रविचरण के भावी प्रोजेक्टों में रम, मोहन राजा-शिवकर्तिकेयन अनाम फिल्म, थाला 57 आदि शामिल है।