Friday, November 8, 2024
HomeLatest Newsइसलिए तेलुगू अदाकारा ज्‍योति सेठी ने फिल्‍म फुल्‍लु से किया बॉलीवुड डेब्‍यु

इसलिए तेलुगू अदाकारा ज्‍योति सेठी ने फिल्‍म फुल्‍लु से किया बॉलीवुड डेब्‍यु

मुम्‍बई। तेलुगू फिल्‍म अभिनेत्री ज्‍योति सेठी, जो फिल्‍म फुल्‍लु के साथ बॉलीवुड डेब्‍यु करने जा रही हैं, फिल्‍म में शारिब हाशमी की पत्‍नी के किरदार में नजर आएंगी।

फिल्‍म फुल्‍लु के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘यह फिल्‍म मेरे व्‍यक्तिगत जीवन के अनुभवों के काफी करीब थी, इसलिए इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनना जरूरी हो गया।’

बॉलीवुड डेब्‍यु में देरी के बारे में पूछे जाने पर ज्‍योति सेठी कहती हैं, ‘बॉलीवुड से काफी ऑफर मिले हैं, लेकिन, ऐसा कोई ऑफर नहीं मिला, जो मुझे डेब्‍यु करने के लिए रोमांचित करता। सच कहूं तो फुल्‍लु से पहले मेरे पास ऐसी कोई पटकथा ही नहीं पहुंची, जिसे आगे बढ़कर करने का मन हुआ हो।’

ज्‍योति सेठी ने व्‍यक्‍तिगत अनुभव शेयर करते हुए कहा, ‘जब फिल्‍म की कहानी को मेरे सामने रखा गया था, तो इसने मेरे व्‍यक्‍तिगत अनुभव को स्‍पर्श किया। मैंने खुद कपड़े का इस्‍तेमाल किया है, जब मुझे पहली बार मासिक धर्म का सामना करना पड़ा। यह असुविधाजनक और अजीब था, लेकिन, मैं इस बारे में अच्‍छी तरह नहीं जानती थी।’

बात जारी रखते हुए अभिनेत्री कहती हैं, ‘जब बाद में मुझे सैनिटरी पैड के बारे में पता चला तो मैंने अपने माता पिता से इसकी मांग की। यहां बहुत सारी लड़कियां हैं, जो अपने माता पिता से कह नहीं सकती, या इस बारे में जानती ही नहीं हैं। मुझे काफी अच्‍छा लगा, जिस तरह फिल्‍मकार अभिषेक सेक्‍सेना ने इस विषय को टच किया है, उन्‍होंने ने इसको समझदारी और हास्‍य के साथ बड़ी खूबसूरती से पेश किया है, जो आपको कहानी के साथ लंबे समय तक बनाए रखता है।’

सैनिटरी पैड और मासिक धर्म जैसे विषय पर आधारित अभिषेक सेक्सेना निर्देशित फिल्‍म फुल्‍लु 16 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्‍म में ज्‍योति सेठी के अलावा शारीब अली हाशमी और नूतन सूर्या अहम किरदार में नजर आएंगे।

देखिये : शारिब हाशमी और ज्‍योति सेठी अभिनीत फिल्‍म फुल्‍लु का ट्रेलर

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments