मुम्बई। हिन्दी और तमिल क्रमश: फिल्म साला खड़ूस और इरूधि सुत्त्रु की तेलुगु रीमेक फिल्म गुरू का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
फिल्मकार शुद्धा कोंगरा निर्देशित इस फिल्म में मुख्य भूमिका टॉलीवुड स्टार वेंकेटेश निभाने जा रहे हैं जबकि अभिनेत्री ऋतिका सिंह इस रीमेक में अपनी भूमिका स्वयं निभाएंगी। इससे पहले वाली दोनों फिल्मों में ऋतिका सिंह के साथ आर माधवन नजर आए थे।
फिल्म साला खड़ूस बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा व्यवसाय नहीं कर पाई, जितने की उम्मीद थी। मगर, दक्षिण में फिल्म इरुधि सुत्त्रु ने रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की। 19 सितंबर को फिल्म रिलीज होने की संभावना है।
इससे पहले वेंकेटेश अपनी बाबू बंगाराम के जरिये बॉक्स ऑफिस पर तलहका बना चुके हैं, जिसमें वेंकेटेश के साथ नयनतारा नजर आईं थीं।