हैदराबाद। पावर स्टार पवन कल्याण की अगली फिल्म 5 नवंबर को लॉन्च की जाएगी, जिसका निर्देशन त्रिविक्रम करेंगे। चर्चा थी कि फिल्म में समंता मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं।
लेकिन, फिल्म निर्माताओं ने अभिनेत्री चुनाव संबंधी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि अभिनेत्री का चयन करना बाकी है।
तेलुगूसिनेमा डॉट कॉम के साथ बातचीत करते हुए निर्माताओं ने कहा, ‘अभी तक किसी भी अभिनेत्री के नाम पर विचार नहीं किया गया, जो नाम चर्चा में है, असल में वह सही नहीं है।’
उधर, सूत्रों का कहना है कि 5 नवंबर को बड़ी घोषणा होने की संभावना है। उम्मीद है कि इस दिन फिल्म की पूरी स्टार का नाम सामने आ सकता है।