‘शाबाश नायडू’ की टीम में कई बदलाव

0
202

चेन्नई। फिल्मकार कमल हासन की फिल्म ‘शाबाश नायडू’ की शूटिंग शुरू होने के बाद से उसमें काफी बदलाव हुए हैं। निर्देशक टी. के. राजीव ने अस्वस्थ होने के कारण फिल्म छोड़ दी है।

shabash kandu poster

खबरें हैं कि फिल्म के संपादक और सिनेमाटोग्राफर को भी बदल दिया गया है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “अस्वस्थ होने के कारण जब राजीव को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, तब कमल ने निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली थी। टीम ने जब लॉस एंजेलिस में शूटिंग शुरू की, उसके कुछ दिनों बाद ही संपादक जेम्स जोसफ को अपनी पत्नी की देखभाल के लिए फिल्म छोड़नी पड़ी। उनकी पत्नी केरल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थीं।”

निर्माताओं को पहले शेड्यूल की शूटिंग संपादक के बिना ही करनी पड़ी।

सूत्र ने बताया, “अमेरिका का शेड्यूल पूरा करने के बाद कमल ने सोचा कि सिनेमाटोग्राफर जया कृष्णा गुम्मदी को भी बदलने की जरूरत है। वह उनके काम से खुश नहीं थे। फिलहाल वह किसी और की तलाश कर रहे हैं।”

‘शाबाश नायडू’, ‘दसावतारम’ के मशहूर किरदार बलराम नायडू पर आधारित है। फिल्म में श्रुति हासन, रमैया कृष्णन, ब्रह्मानंदम, सौरभ शुक्ला और रोजर नारायणन मुख्य भूमिकाओं में हैं।

-आईएएनएस