चैन्ने। गत सोमवार को हुए हादसे के बाद कन्नड़ एक्टर राघव उदय की लाश को झील से बाहर निकाल लिया गया है जबकि दूसरे एक्टर के शरीर को खोजने के लिए अभिनय जारी है।
गौरतलब है कि गत सोमवार मास्तिगुडी नामक फिल्म की शूटिंग के दौरान दो एक्टरों के झील में डूबने का समाचार प्राप्त हुआ था। यह हादसा फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग के दौरान हुआ था।
फिल्म के इस सीन में तीन एक्टरों को हैलीकॉप्टर से बैंगरुलु निकट टिपागोंडानाहल्ली बांध की झील कूदना था और फिल्म सीन के मुताबिक तीनों कूदे, लेकिन अभिनेता को बचा लिया गया जबकि राघव उदय और अनिल लापता हो गए थे।
एक्टर दुनिया विजय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के नेतृत्व वाली खोज टीम द्वारा राघव उदय के शव को खोज लिया गया है। साथ ही विजय ने कर्नाटका फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के फैसले का स्वागत किया, जिसमें मामला समाप्त नहीं होता है, तब तक वह फिल्म गतिविधियों से दूर रहेंगे।