श्रीसंत की डेब्‍यू फिल्‍म टीम 5 होगी कई भाषाओं में रिलीज

0
283

मुम्‍बई। पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत लीड एक्‍टर के तौर पर फिल्‍म टीम 5, जो 14 जुलाई को देश भर में रिलीज होगी, के साथ एक नयी पारी का शुभारंभ करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्‍म में श्रीसंत एक रेस बाइकर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

Team 5

हाल ही में फिल्‍म टीम 5 का ट्रेलर और ऑडियो लॉन्‍च किया गया है। इस फिल्‍म को लेकर श्रीसंत काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए श्रीसंत ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मेरी पहली ही फिल्‍म एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्‍म मेरे फिल्‍म कैरियर के लिए अच्‍छी शुरूआत है।’

गौरतलब है कि श्रीसंत अभिनीत फिल्‍म टीम 5 मलयालम के साथ तमिल, तेलुगू, हिंदी में भी रिलीज की जाएगी। फिल्‍म टीम 5 में श्रीसंत के साथ लीड भूमिका में निक्‍की गलरानी नजर आएंगी।

बता दें कि फिल्‍म टीम 5 कुछ समय पहले ही रिलीज हो सकती थी, लेकिन, श्रीसंत के राजनीति पदार्पण के कारण फिल्‍म की शूटिंग पूरी होने में देरी हुई और इसका असर फिल्‍म रिलीज पर देखने को मिला। दरअसल, श्रीसंत ने भाजपा की ओर से केरल विधान सभा चुनाव में बातौर उम्‍मीदवार भाग्‍य अजमाया था। लेकिन, श्रीसंत चुनाव हार गए।

More News