Home Gossip/News कबीर खान की वेब सीरीज में सैफ अली ख़ान और श्रद्धा कपूर!

कबीर खान की वेब सीरीज में सैफ अली ख़ान और श्रद्धा कपूर!

0
कबीर खान की वेब सीरीज में सैफ अली ख़ान और श्रद्धा कपूर!

मुम्‍बई। फिल्‍म ट्यूबलाइट निेर्देशक कबीर खान वेबसीरीज बनाने की तैयारी में हैं। ख़बर है कि इस फिल्‍म में सैफ अली खान और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आ सकती है।

मिली जानकारी के मुताबिक कबीर खान आजाद हिंद सेना पर वेबसीरीज बनाने की सोच रहे हैं। इसमें लीड भूमिका के लिए सैफ अली खान को साइन कर लिया गया है। हालांकि, लीड अभिनेत्री पर मोहर लगी बाकी है।

सूत्रों की मानें तो वेब सीरीज निर्देशक कबीर खान श्रद्धा कपूर को अप्रोच कर चुके हैं। लेकिन, श्रद्धा कपूर की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। यदि श्रद्धा कपूर इंकार करती हैं तो परिणीति चोपड़ा को अप्रोच की जा सकती है।

गौरतलब है कि The Forgotten Army नामक इस वेब सीरीज की लगभग 7 कड़ियां होंगी और हर कड़ी की अवधि 40 मिनट तय की गई है। अभिनेता सैफ अली खान और कबीर खान पहले भी फिल्‍म फैंटम में साथ काम कर चुके हैं।

क्‍या सैफ अली खान और श्रद्धा कपूर की जोड़ी देखना चाहेंगे? नीचे प्रतिक्रिया बॉक्‍स में अपनी राय छोड़ें।

More News