चैन्ने। जी हां, वर्ष 2014 की तेलुगू हॉरर फिल्म ‘गीतांजलि’ में खुद को साबित कर चुके हास्य अभिनेता श्रीनिवास रेड्डी दो साल बाद आगामी फिल्म ‘जयम निचायम्बुरा’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हुए हैं। हालांकि, अभिनेता ने इस दौरान कुछ बेहतरीन फिल्मों में संक्षेप भूमिकाएं निभाई हैं।
श्रीनिवास ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, ‘गीतांजलि’ के बाद, मेरे पास महत्वपूर्ण भूमिकाओं की बाढ़ आ गई। औसतन एक दिन में मैंने दो-दो स्क्रिप्ट पढ़ी और इसके बाद मैंने ‘जयम निचायम्बुरा’ पर करार किया। मैंने 80 फिल्में ठुकराई।”
अभिनेता ने बताया कि एक दोस्त माध्यम से उन्हें शिव राज कनुमुरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जयम निचायम्बुरा’ की स्क्रिप्ट सुनने को मिली, और इसके बाद उन्होंने इसके लिए हामी भरी।
इस बारे में विस्तार से बात करते हुए अभिनेता ने कहा, ‘जब मैं कहानी सुनने के लिए शिवा से मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि अभिनेता जेडी चक्रवर्ती ने इस फिल्म के लिए मेरा नाम सुझाया था। मैं हैरान था, क्योंकि मैंने इससे पहले उनके साथ काम नहीं किया था और व्यक्तिगत तौर पर भी मैं उन्हें नहीं जानता था। लेकिन मैं यह जानने को बेताब था कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि स्क्रिप्ट मेरे लिए सही है।’
फिल्म में पूर्णा, कृष्णा मुरली पोसानी और कृष्णा भगवान जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। -आईएएनएस