जब मिलाप जावेरी ने बताई, कागज की अहमियत क्‍या होती है?

0
200

मुम्‍बई। जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1000 और 500 के पुराने नोट बंद करने के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर नोटों को कागज या रद्दी कहकर मजाक उडाया जा रहा है। वहीं, इस कागज को आधार बनाकर राख निर्देशक मिलाप जावेरी एक शानदार दिल छू लेने वाली बात कहते हुए नजर आए।

kaagaz

गायक सोनू निगम की अवधारणा और मिलाप जावेरी के निर्देशन में Zhoossh निर्मित कागज वीडियो आपका दिल छू लेगा। कागज सिर्फ कागज नहीं है, यदि आपके पास सोच का दर्पण है। ब्‍लैक मनी और विमुद्रीकरण की चर्चाओं के बीच आपको मिलाप जावेरी का नया अंदाज तालियां बजाने पर मजबूर कर देगा।

गायक सोनू निगम और फिल्‍मकार मिलाप जावेरी दोनों का कार्य बेहतरीन है। मिलाप जावेरी की हाल रिलीज लघु फिल्‍म राख भी काफी बेहतरीन है, जो यूट्यूब पर देखी जा सकती है।