चेन्नई। फिल्म ‘बोगन’ में व्यस्त अभिनेता जयम रवि, तमिल फिल्म निर्माता सुदंर चंद्रन की ऐतिहासिक फंतासी तमिल फिल्म ‘संघमित्रा’ में नायक हो सकते हैं। पहले इस फिल्म में विजय को लेने की बात चल रही थी। मगर, बात किसी कारण बन न सकी।
सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, “सुंदर पहले ही रवि को कहानी सुना चुके हैं। जयम को कहानी पसंद आई। हालांकि उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है और इस डील को साइन करना बाकी है। दरअसल, वे पहले ही तीन फिल्में हस्ताक्षर कर चुके हैं, वह इस फिल्म को समय देने के लिए तारीख देख रहे हैं। ”
इस फिल्म के लिए 350 करोड़ रुपये का बजट है। इस फिल्म को द नंदलाल फिल्म प्रायोजित करेगा। हालांकि, अभी मुख्य भूमिका वाले किरदारों को तय किया जा रहा है। सुंदर ने अपने तकनीकी दल का चुनाव पहले ही कर लिया है।
एआर रहमान को धुन, आरसी कमलाकन्न को दृश्य प्रभावों की जिम्मेदारी और सुदीप चटर्जी कैमरा संभालेंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कला निर्देशक साबू सिरिल कला निर्देशन का काम देखेंगे। -आईएएनएस