चेन्नई। बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया तीन भाषाओं में बन रही निर्देशक विजय निर्देशित तमिल हॉरर-कामेडी फिल्म में एक अभिनेत्री के किरदार में नजर आएंगी।
फिल्म में तमन्ना भाटिया के अलावा प्रभुदेवा और सोनू सूद भी हैं। फिल्म को एक साथ तमिल, तेलुगू और हिंदी में बनाया जा रहा है।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “हां, तमन्ना एक अभिनेत्री की भूमिका निभा रहीं हैं। हालांकि यह एक हास्य फिल्म है, लेकिन इसके डरावने पक्ष को इस अंदाज में पेश किया गया है, जो दर्शकों को हैरान कर देगा।”
खबरें हैं कि फिल्म में सोनू सूद भी अभिनेता के किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म के तेलुगू संस्करण को ‘अभिनेत्री’ शीर्षक दिया गया है और इसका निर्देशन विजय कर रहे हैं, वहीं निर्माताओं ने इसके हिंदी संस्करण के नाम का अभी खुलासा नहीं किया है।
हॉलीवुड के लेखक और फिल्मकार आरोन पॉल ने निर्देशक विजय के साथ मिलकर फिल्म का सह-लेखन किया है।