Home Gossip/News IIFA 2016 में सम्‍मानित होंगी श्रीदेवी

IIFA 2016 में सम्‍मानित होंगी श्रीदेवी

0
IIFA 2016 में सम्‍मानित होंगी श्रीदेवी
PR

मुम्‍बई। श्रीदेवी को अगले सप्ताह मैड्रिड में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा) पुरस्कार समारोह में भारतीय सिनेमा में उनकी बेमिसाल उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

एक बयान में कहा गया है कि श्रीदेवी को स्पेन की राजधानी मैड्रिड में 23 से 26 जून तक चलने वाले चार दिवसीय वीडियोकॉन डी2एच आइफा वीकेंड के दौरान नेक्सा आइफा अवार्ड्स में पुरस्कृत किया जाएगा।

sridevi
17वां आइफा पुरस्कार समारोह मैड्रिड में हो रहा है। यह लंदन, यॉर्कशायर व एम्सटर्डम के बाद इसका चौथा यूरोपीय आयोजन स्थल है।

श्रीदेवी पूर्व में आइफा के मंच पर प्रस्तुति दे चुकी हैं और इस बार उन्हें उनके काम के लिए आइफा पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

बयान में कहा गया है कि आइफा पुरस्कार समारोह में 150 बॉलीवुड हस्तियों और करीब 20,000 दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। आईएएनएस