Objectionable! गुनीत मोंगा की हरामखोर, क्‍यों ?

0
232

मुम्‍बई। द लंच बॉक्‍स, जुबान जैसी फिल्‍मों का निर्माण कर चुकी फिल्‍म निर्माता गुनीत मोंगा की अगली फिल्‍म हरामखोर को भारतीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड ने Objectionable करार देते हुए प्रमाण देने से इंकार कर दिया।

ऐसा क्‍यों?
बोर्ड की जांच कमेटी सदस्‍यों का मानना है कि फिल्‍म हरामखोर का विषय समाज के लिए अच्‍छा संदेश लेकर नहीं आ रहा है। ऐसे में इस फिल्‍म को प्रमाण पत्र देना उचित नहीं है। हालांकि, गुनीत मोंगा ने अपना पक्ष रखने की कोशिश की, लेकिन, बोर्ड ने कथित तौर पर चर्चा पर ध्‍यान देना उचित नहीं समझा।

haramkhor 001

ऐसा क्‍या है?
दरअसल, फिल्‍म उत्‍सवों में तालियां बटोर चुकी गुनीता मोंगा की अगली फिल्‍म हरामखोर 14 वर्षीय छात्रा और उसके शिक्षक के अवैध संबंधों पर आधारित है।

आगे क्‍या?
HuffPost India के साथ बातचीत करते हुए गुनीत मोंगा ने कहा, ‘उनकी फिल्‍म हरामखोर महंगे बजट की फिल्‍म नहीं, और उनके पास कोर्ट कचहरी में लुटाने के लिए धन भी नहीं है। उनकी फिल्‍म लोगों से एकत्र किए धन से निर्मित की गई है। फिल्‍म निर्माता फिल्‍म हरामखोर के लिए काईवाई को आगे बढ़ाते हुए फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण के पास जाएंगे और निर्माता गुनीत मोंगा को उम्‍मीद है कि कोई न कोई हल तो जरूर निकलेगा।

गौरतलब है कि फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका नवाजुद्दीन सिद्दिकी और मसान फेम श्‍वेता त्रिपाठी की हैं, जबकि फिल्‍म का निर्देशन श्‍लोक शर्मा कर रहे हैं। फिल्‍म का निर्माण फिल्‍म निर्माता कंपनी Sikhya Entertainment कर रही है, इस कंपनी के सह संस्‍थापक अनुराग कश्‍यप हैं। इस मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी गुनीत मोंगा हैं, जो इन दिनों द आश्रम का निर्माण कर रही हैं।