Home Latest News क्‍वीन के तमिल रीमेक से बाहर हुईं तमन्‍ना भाटिया!

क्‍वीन के तमिल रीमेक से बाहर हुईं तमन्‍ना भाटिया!

0
क्‍वीन के तमिल रीमेक से बाहर हुईं तमन्‍ना भाटिया!

चैन्‍ने। बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौट अभिनीत फिल्‍म क्‍वीन का तमिल रीमेक बनाने की कोशिश लंबे समय से चल रही है। पर, पिछले दिनों ख़बर थी कि क्‍वीन का तमिल रीमेक डिब्‍बा बंद हो चुका है। मगर, क्‍वीन रीमेक निर्माता इस बात से सहमत नहीं हैं।

दरअसल, तमिल रीमेक के लिए बाहुबली 2 अभिनेत्री तमन्‍ना भाटिया को साइन किया गया था। बाद में मीडिया से बात करते हुए तमन्‍ना भाटिया ने स्‍पष्‍ट कर दिया था कि वह यह फिल्‍म नहीं कर रही हैं और यह फिल्‍म लगभग डिब्‍बा बंद हो चुकी है।

इस मामले में प्रतिक्रिया करते हुए फिल्‍म निर्माता थियगाराजन ने कहा, ‘क्‍वीन की तमिल रीमेक का काम आगे बढ़ रहा है, लेकिन, अब तमन्‍ना भाटिया इस प्रोजेक्‍ट का हिस्‍सा नहीं हैं।’

निर्माताओं के अनुसार तमन्‍ना भाटिया ने फिल्‍म के लिए मेहनताना बहुत ज्‍यादा मांग लिया था, जो वहन करने योग्‍य नहीं था। हालांकि, तमन्‍ना भाटिया द्वारा मांगे गए मेहनताने के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ।