जॉन अब्राहम बनाएंगे मराठी फिल्‍म, राकेश बापट होंगे अहम भूमिका में

0
318

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और प्रियंका चोपड़ा के बाद फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम के प्रोडक्‍शन हाउस ने भी मराठी सिने जगत में कदम रखने की घोषणा कर दी है।

जानकारी के मुताबिक जॉन अब्राहम का फिल्‍म प्रोडक्‍शन हाउस सविता दमोदर परांजपे नामक फिल्‍म का निर्माण करने जा रहा है, जो इसी नाम से बने एक नाटक पर आधारित है।

इस फिल्‍म में बहु हमारी रजनीकांत अभिनेता राकेश बापट, सुबोध भावे और तिरुपति तोरदमल अहम भूमिका निभाएंगे।

टीवी अभिनेता राकेश बापट इससे पहले पिछले साल मराठी फिल्‍म वृंदावन में नजर आए थे। राकेश बापट की आगामी फिल्‍म का निर्देशन स्‍वप्‍ना वाघमरे करेंगी, जो पूर्व में मितवा और दमादम जैसी फिल्‍मों का निर्देशन कर चुकी हैं।

गौरतलब है कि सविता दमोदर परांजपे नामक यह नाटक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें प्रोफेसर की पत्‍नी बड़ा अजीब सा व्‍यवहार करने लगती है और अंतरंग संबंधों को लेकर अपनी ख्‍वाहिश और इच्‍छा को छुपाने में असमर्थ होने लगती है।