धनुष निर्मित तमिल फिल्‍म विसारनई को मिली ऑस्‍कर में आधिकारिक एंट्री

0
200

चैन्‍ने। जी हां। विश्‍व भर में ऑस्‍कर के नाम से प्रसिद्ध एकादमी फिल्‍म पुरस्‍कार की दौड़ में भारत को आधिकारिक रूप से प्रवेश मिल चुका है।

जानकारी के अनुसार वेट्रिमारन निर्देशित और अभिनेता धनुष निर्मित तमिल थ्रिलर फिल्म ‘विसारनई’ को ऑस्‍कर 2017 के लिए विदेश भाषा श्रेणी में आधिकारिक रूप से एंट्री मिल गई है।

फिल्‍म फाउंडेशन ऑफ इंडियन के अनुसार एकादमी पुरस्‍कार की दौड़ में होने के लिए मुकाबले में 29 फिल्‍में थी।

visarnai-movie

गौरतलब है कि चार प्रवासी श्रमिकों की जिंदगी पर आधारित फिल्‍म विसारनई पहले ही तीन राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार जीत चुकी है, जिसमें बेस्ट तमिल फिल्म सम्‍मान भी शामिल है। फिल्‍म विसारनई में दिनेश रवि, आनंदी, समुथिराकणि और अदुकालम मुरुगदास ने मुख्‍य भूमिकाएं निभाई हैं।

यह फिल्‍म एम चंद्रकुमार के उपन्‍यास ‘लॉक अप’ से प्रेरित है। फिल्‍म में प्रवासी श्रमिक कैदी उस गुनाह की सजा काटते हैं, जो असल में उन्‍होंने किया ही नहीं है।

इससे पहले इस फिल्म को 72वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल के कॉम्पटिशन सेक्शन के लिए चुना गया था, जहां फिल्‍म ने एमनेस्‍टी इंटरनेशनल इटलिया अवार्ड जीता।