Home Latest News विजय देवरकोंडा की फिल्म डियर कॉमरेड को मिली नयी रिलीज डेट

विजय देवरकोंडा की फिल्म डियर कॉमरेड को मिली नयी रिलीज डेट

0
विजय देवरकोंडा की फिल्म डियर कॉमरेड को मिली नयी रिलीज डेट

मुम्बई। विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म डियर कॉमरेड को नयी रिलीज डेट मिल गई है। रोमांटिक ड्रामा अब 26 जुलाई 2019 को तेलुगू के साथ साथ अन्य भाषाओं में भी रिलीज होगी।

गौरतलब है कि डियर कॉमरेड पहले 31 मई 2019 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन, कुछ कारणों के साथ फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसकाना पड़ा।

अब ‘डियर कॉमरेड’ 26 जुलाई को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी।

अर्जुन रेड्डी की अपार सफलता के साथ विजय देवरकोंडा सिनेमा प्रेमियों के लिए विश्वसनीय अभिनेता बन चुके हैं। विजय देवरकोंडा की फिल्म डियर कॉमरेड का निर्देशन नवोदित निर्देशक भारत कम्मा कर रहे हैं।

फिल्म डियर कॉमरेड की टैगलाइन फाइट ​फॉर वट यू लव (जो तुम चाहते हो उसके लिए लड़ाई करो) है।