अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा अभिनीत सैक्शन 375 की रिलीज डेट घोषित

0
190

मुम्बई। ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना अभिनीत कोर्टरूम ड्रामा सैक्शन 375, 2 अगस्त 2019 को रिलीज होगी, इसकी घोषणा बुधवार को हुई।

जारी एक बयान के अनुसार यह फिल्म देश में बलात्कार के मामलों पर लागू होने वाले महत्वपूर्ण कानून पर आधारित है।

फिल्म सैक्शन 375 में ऋचा चड्ढा एक सख्त सरकारी वकील की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो बलात्कार पीड़िता मीरा चोपड़ा का केस लड़ेंगी।

वहीं, दूसरी ओर अक्षय खन्ना बचाव पक्ष के वकील के रूप में नजर आएंगे, जो राहुल भट्ट का केस लड़ेंगे।

अजय बहल द्वारा निर्देशित और पनोरमा स्टूडियो द्वारा निर्मित सैक्शन 375 की शूटिंग इस साल 14 जनवरी को शुरू हुई थी।